विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के होंगे चुनाव, 13 फरवरी को बुलाई गई मीटिंग

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 05:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के गठन के बाद समिति की पहली बैठक 13 फरवरी को सेक्टर-1 में विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। विधानसभा सचिव के मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार की ओर से इसे लेकर समिति के सभी सदस्यों को पत्र जारी किया है। 

जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि बैठक में प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के चुनाव के अलावा प्रेस गैलरी में बैठने की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। दिनेश कुमार की ओर से समिति के सभी सदस्यों, जिनमें दीपक बंसल, चन्द्रशेखर धरणी, अंकित दुदानी, अनुराग अग्रवाल, दिनेश भारद्वाज, जितेन्द्र चौधरी, निश्चल भटनागर, पवन कुमार सिंवर, राकेश गुप्ता, सुशील भार्गव, विपिन परमार, योगेन्द्र शर्मा, अनिल गाबा, महावीर जैन को इसकी सूचना भेजी गई है। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश जैन और संजीव शर्मा को भी मीटिंग का निमंत्रण भेजा गया है। 

बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बीते बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन कर दिया था। इस आश्य की अधिसूचना से दी गई थी। यह कमेटी विधानसभा सेशन के दौरान पत्रकारों के बैठने समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सहायक के रूप में कार्य करने का कार्य करती है। इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य सेशन के दौरान विधानसभा में पत्रकारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस प्रकार के प्रबंधन में विधानसभा के सहायक के रूप में कार्य करना होता है और इसमें अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकारों को सेवाएं देने का मौका मिलता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static