Haryana Municipal Elections: आज नामांकन पत्रों की होगी छंटनी, कल तक वापस ले सकेंगे नाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:37 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा के 18 जिलों में निकाय चुनाव का दंगल सजकर तैयार हो गया है। 17 फरवरी सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। रात नौ बजे तक नगर निगम के मेयर, नगर परिषद व पालिका के अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के चुनाव में कुल 3136 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।


इनमें मेयर पद के लिए 57, नगर परिषद व पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 271 और वार्ड पार्षद के लिए 2808 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। राज्य चुनाव आयोग मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच करेगा। बुधवार तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी और चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए जाएंगे।
 

हरियाणा के 19 जिलों के 41 निकायों में चुनाव हो रहे हैं। दस नगर निगम में मेयर चुने जाने हैं। इनमें दो निगमों में उपचुनाव होने हैं। पानीपत नगर निगम को छोड़कर शेष सभी 41 निकायों के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक अंबाला के मेयर उपचुनाव में छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। फरीदाबाद में सात, गुरुग्राम में दो, हिसार में दस, करनाल में छह, मानेसर में सात, रोहतक में पांच, सोनीपत में आठ और यमुनानगर में मेयर पद के लिए छह उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।

 
28 नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कुल 271 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। लोहारू में 25, बवानीखेड़ा में 19, जुलाना में 15, पटौदी व तावड़ू में 14-14, फर्रुखनगर व अटेली मंडी में 13-13, कलायत व नारनौंद में 12-12, बराड़ा में 11, बेरी व सीवन में 10-10, कनीना, सिवानी, हथीन और सिरसा में 9-9, खरखौदा, रादौर, नीलोखेड़ी में 8-8, थानेसर व कलानौर में 6-6, अंबाला सदर, सोहाना, इंद्री व इस्लाईलाबाद में पांच-पांच, असंध व जाखल मंडी में 4-4, पुंडरी में 3 उम्मीदवारों ने आवेदन किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static