हरियाणा के मंत्री और समर्थित विधायक बाढ़ पीड़ितों के लिए करेंगे ये काम, हरियाणा सरकार ने लिया फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 08:12 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा इस समय भारी बारिश और बाढ़ से पैदा हुई कठिनाइयों का सामना कर रहा है।प्रदेश सरकार हालात की लगातार निगरानी कर रही है और प्रभावित परिवारों व किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अब तक 2,897 गाँवों के 1,69,738 किसानों ने 9.96 लाख एकड़ फसल नुकसान दर्ज कराया है। प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपये तक का मुआवज़ा दिया जाएगा।
जिलों को 3.06 करोड़ रुपये राहत राशि स्वीकृत। मकान ढहने से 12 लोगों की मृत्यु पर शोक संतप्त परिवारों को 48 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता। जिन परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है, उनके लिए राहत शिविर स्थापित किए जाएंगे। अब तक 135 स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं और 376 शिविर चालू हैं । मवेशियों के लिए सूखे चारे की आपूर्ति की जाएगी। मकानों की क्षति का सर्वे कर मुआवज़ा सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी मंत्री और समर्थित विधायक एक माह का वेतन राहत कोष में देंगे । हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर नागरिक और किसान के साथ खड़ी है और हर संभव राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।