हरियाणा मॉब लिंचिंग केस: युवक की हत्या के आरोपी 5 युवकों की रिमांड पूरी, भेजा गया जेल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 08:08 AM (IST)
चरखी दादरी(पुनीत): दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा में गत 27 अगस्त को कथित रूप से गोमांस पकाने के शक को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हीं झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को रिमांड अवधि पूरी होने पर सोमवार को न्यायालय में पेश किया।
न्यायालय द्वारा पांचों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए। वहीं रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से एक एंबुलेंस, एक बाइक और पांच डंडे बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक दो नाबालिगों को अभिरक्षा में तथा छह अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
बता दें कि मूलरूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के गांव बासंती निवासी सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। जिसमें कोलकत्ता निवासी साबिर मलिक की हत्या का आरोप कई लोगों पर लगाया गया था। बाढड़ा थाना पुलिस ने चार नामजद व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 28 अगस्त को दो नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया था व पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपित अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, कमलजीत व साहिल उर्फ पप्पी में कमलजीत को छोड़कर अन्य चार आरोपितों को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया था।
वहीं पुलिस ने 31 अगस्त को एक और आरोपित मोहित को गिरफ्तार किया था। सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपित अभिषेक उर्फ शाका, रविंद्र उर्फ कालिया, मोहित, साहिल उर्फ पप्पी व मोहित को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपितों के पास से वारदात में प्रयोग की गई एक एंबुलेंस, एक बाइक और पांच डंडे भी बरामद किए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि मृतक साबिर मलिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कई जगह चोट लगने की पुष्टि हुई है। बाढड़ा थाना प्रभारी तेजपाल सोनी ने बताया कि मामले में रिमांड पर चल रहे पांच आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है।