Haryana New Police Line: हरियाणा के इस जिले में बनेगी पुलिसा लाइन, 55 एकड़ में होगा निर्माण

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:42 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस बजट सत्र में हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाणा ने पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर सवाल खड़ा किया था। इस सवाल पर जबाव देते हुए संबंधित विभाग के मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जल्द ही हांसी में पुलिस लाइन का निर्माण होगा।  

हांसी बीजेपी विधायक ने सवाल किया कि हांसी पुलिस जिला में उप पुलिस अधीक्षकों के 8 पद स्वीकृत है, लेकिन यहां पर अभी तक केवल 3 ही उप-पुलिस अधीक्षक तैनात हैं। इसका जवाब देते हुए मंत्री बेदी ने कहा कि इन खाली पदों पर उप पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 

चालू वित्त वर्ष में पुलिस लाइन का निर्माण कार्य होगा शुरूः मंत्री 

मंत्री ने बताया कि पुलिस लाइन का निर्माणा 55 एकड़ 6 कनाल भूमि पर किया जाएगा। यह जमीन हरियाणा पुलिस विभाग को ट्रांसफर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से इसका पुलिस लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन के मास्टर प्लान को राज्य सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है। चालू वित्त वर्ष में ही पुलिस लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।  

अधिकारियों के लिए बनेंगे 341 आवासीय मकान

इसके साथ कृष्ण बेदी ने बताया कि पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों के लिए 5 और अन्य अधिकारियों के लिए 341 आवासीय मकान बनेंगे। पुलिस लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुलिस अधिकारी हांसी में ही बैठेंगे।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static