हरियाणा पुलिस के 63 सब-इंस्पेक्टरों को मिली तरक्की, 29 पुरुष व 9 महिला एसआई शामिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस बल के 63 सब-इंस्पेक्टरों (एसआई) को तुरंत प्रभाव से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पदौन्नति पाने वालों में जिला पुलिस और हरियाणा सशस्त्र पुलिस (एचएपी) के 38 एसआई, भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 17, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो तथा टेलीकॉम विंग में कार्यरत चार-चार सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। जिला पुलिस और एचएपी में तरक्की पाने वालों में 29 पुरुष व 9 महिला एसआई शामिल हैं।

इस बीच, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव ने पदौन्नति पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि इससे जनता की सेवा में कार्यरत इन पुलिस अधिकारियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा। उन्होंने वर्तमान स्थिति में सेवा, सुरक्षा और सहयोग की भावना से मानवता की सेवा करते हुए प्रदेश में लाकॅडाउन को दृढ़ता के साथ लागू करने के लिए हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को भी बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static