Haryana News: भिवानी में किसान ने ट्रैक्टर चलाकर एक करोड़ की फसल की नष्ट, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:10 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा निवासी किसान अशोक ने अपनी 10 एकड़ मूली की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दी। किसान का कहना है कि उसकी मूली की फसल पूरी तरह खराब हो गई, जिससे उसे करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अब उसने सरकार से मुआवजे की मांग की है और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को शिकायत भी भेजी है।

मूली की फसल में आई खराबी

किसान अशोक ने बताया कि उसने 20 अगस्त को 10 एकड़ भूमि में मूली की बिजाई की थी। लेकिन फसल खराब होने के कारण उसे मजबूरन ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करना पड़ा। अशोक ने बताया कि “एक-एक मूली से चार-चार जड़ें निकल गई थीं, जिससे मूली बिकने योग्य नहीं रही।” उन्होंने कहा कि उन्होंने इस खेत को बच्चे की तरह पाला था, लेकिन अब सारी मेहनत बेकार चली गई।

40 लाख का खर्च, 1.5 करोड़ की उम्मीद

अशोक के अनुसार, मूली की फसल पर करीब 40 लाख रुपए की लागत आई थी। उस समय मंडियों में मूली 30 रुपए किलो बिक रही थी। यदि फसल सही रहती, तो करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हो सकती थी। यूनिवर्सिटी के अनुसार एक एकड़ में 250–300 क्विंटल मूली की पैदावार होनी थी।

नमी अधिक होने से फसल खराब

किसान ने बताया कि यूनिवर्सिटी के कृषि वैज्ञानिकों ने निरीक्षण के बाद कहा कि अत्यधिक नमी के कारण मूली की जड़ें खराब हो गईं। हालांकि, यूनिवर्सिटी की सलाह के अनुसार उन्होंने नमी बनाए रखी थी ताकि मूली का आकार बेहतर हो सके, लेकिन परिणाम विपरीत निकला।

मुआवजे की गुहार

आर्थिक तंगी झेल रहे अशोक ने कहा कि अब वह बच्चों की फीस, ट्रैक्टर की किस्त और बिजली का बिल तक नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने अपने नुकसान की भरपाई के लिए सीएम विंडो, प्रधानमंत्री कार्यालय, हरियाणा कृषि मंत्रालय और केंद्रीय कृषि मंत्रालय को शिकायत भेजी है।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि किसानों के हित में उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे फिर से खेती कर सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static