मजदूरों के लिए अनंदाता बना हेड कांस्टेबल, अपनी सैलरी से 200 लोगों को प्रतिदिन खिला रहा है खाना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 02:03 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित)- पुलिस शब्द आते ही सबके दिल में में डर पैदा हो जाता है। लॉक डाउन में लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों के हाथ से डंडा छूट गया और उनके हाथ मे खाने का सामान आ गया। लॉक डाउन से परेशान मजदूरों को खाना खिलाने के लिए गुरुग्राम का एक हेड कांस्टेबल  आगे आया जो अपनी सैलरी से 200 मजदूरों को खाना खिला रहा है। 

जानकारी के अनुसार मजदूरों की हताशा को देख इस हेड कांस्टेबल ने अन्नदाता बनकर सभी बेघर मजदूरों को खाना खिलाने का काम शुरू किया है। लॉक डाउन होने के कारण मजदुर पिछले 5 दिनों से भूखे प्यासे अपने गांव के लिए निकल रहे थे जिसे देखकर इस हेड कांस्टेबल ने अपने घर पर कुक बैठाकर 200 लोगो का खाना बनवाया।  खाना खिलने समय इस कांस्टेबल ने सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा। 

कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशो को अपनी सीमा सील करने का आदेश दे दिया है जिसको देखते हुए गुरुग्राम की सीमा भी सील कर दी गई तो वहीं जिला प्रशासन ने पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने के लिए एक दर्जन से ज्यादा रिलीफ सेंटर बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static