जहर खाने वाले जयभगवान ने अस्पताल में तोड़ा दम, 1 ओर किसान की टिकरी बॉर्डर में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 02:31 PM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण): कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर जारी आंदोलन के बीच मंगलवार को एक किसान ने जहर निगल सुसाइड करने की कोशिश की थी जिसकी आज मौत हो गई। इसी के सात एक और किसान ने आज टिकरी बार्डर पर दम तोड़ दिया। 

किसान जयभगवान पाकस्मा गांव का रहने वाला है, जोकि कई दिनों से आंदोलन में सेवा कर रहा था। कल जयभगवान ने जहर खा लिया था जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं 65 साल के धन्ना सिंह की हार्ट अटैक से हुई मौत। धन्ना सिंह पंजाब के तोगा गांव का रहने वाला था ।  वह किसान आंदोलन में शुरुवात से शामिल था।

 जयभगवान किसानों की मांग पूरी न होने से नाराज थे। उसने जहर खाने से पहले देशवासियों के नाम पत्र लिखा है। पत्र में जयभगवान ने कृषि कानूनों के समाधान का रास्ता लिखा है। उसने लिखा है कि हर राज्य से दो-दो किसान नेता बुलाओं, अगर अधिकतर विरोध करें तो सरकार कानूनों को रद्द करे। उसने यह सुझाव किसान नेताओं को भी दिया है। जयभगवान ने लिखा कि अगर पक्ष में ज्यादा लोग हो तो आंदोलन खत्म करो।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static