Haryana: करनाल के युवक की अमेरिका में हत्या, कनाडा के रास्ते डोंकी के जरिए गया था...
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:00 PM (IST)

करनाल: करनाल के हथलाना गांव में उस समय मातम छा गया जब गांव के युवक प्रदीप की अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर परिजनों को मिली। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह अमेरिका में एक स्टोर में काम करता था, जहां अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मार दी। इस दुखद घटना की जानकारी परिजनों को देर शाम फोन पर मिली, जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक प्रदीप के भाई ने जानकारी देते हुए बताया, "कल देर शाम हमें एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि आपके छोटे भाई को गोली मार दी गई है। बताया गया कि यह घटना उस समय हुई जब वह स्टोर में काम कर रहा था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि गोली किस बात को लेकर मारी गई। इतना जरूर पता चला है कि हमलावर ने बाद में खुद को भी गोली मार ली।" उन्होंने बताया कि उनका भाई डेढ़ साल पहले कनाडा के रास्ते डोंकी के जरिए अमेरिका गया था, और उसके लिए 40-50 लाख रुपये का कर्ज लिया गया था।
मृतक के भाई ने कहा, "प्रदीप की उम्र करीब 35 साल थी और उसकी शादी 7-8 साल पहले हुई थी। हम सरकार से और प्रशासन से बस यही गुहार लगा रहे हैं कि हमारे भाई का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि हम उसका अंतिम संस्कार कर सकें।" फिलहाल परिजनों को घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। केवल इतना बताया गया है कि प्रदीप को गोली मार दी गई है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रदीप का शव कब तक भारत लाया जा सकेगा।
दूसरी ओर, जब देशभर में दिवाली की तैयारियां चल रही हैं, तब करनाल के हथलाना गांव में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।