Haryana News: अंबाला में तेंदुए को लेकर फैली अफवाह, वन विभाग ने जनता से की ये खास अपील

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 01:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के गांव धुलकोट में आज एक बार फिर तेंदुए को लेकर अफवाह फैल गई। इसके बाद वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची तो ना ही तेंदुआ और ना ही उसके कोई निशान मिला, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव वालों से अफवाह न फैलाने की अपील की। वहीं, गांव वालों का कहना है वे डर में हैं जब तक क्लियर नही हो जाता वो सतर्क रहेंगे।

जानकारी के अनुसार शहर के धुलकोट गांव में 24 अक्टूबर की रात तेंदुआ आने की जानकारी एयरफोर्स द्वारा एक सीसीटीवी जारी कर दी गई, जिसके बाद पुलिस व वन विभाग ने रात भर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। उसके बाद वन विभाग ने दावा किया कि यह तेंदुए के आकार का जानवर है लेकिन यह तेंदुआ है या नहीं यह साफ नहीं है। लेकिन आज एक बार फिर सुबह गांव की तरफ से तेंदुआ खेतों में होने की सूचना वन विभाग को दी गई। तो वन विभाग की टीम एक बार फिर गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आज एक बार फिर यह अफवाह साबित हुई। 

इसके बाद वन विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि उनके द्वारा पिंजरे लगा दिए गए हैं लेकिन उन्हें तेंदुए होने के कोई निशान अभी तक नहीं मिले है। साथ में उन्होंने गांव वालों से अपील की कि अफवाह से बचें और किसी तरह की वीडियो शेयर न करें। वह वीडियो की जांच करवाएंगे और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर गांव वाले मानने को तैयार नही है कि उनके गांव में तेंदुआ नहीं है। उनका कहना है कि वह विभाग पूरी तरह साफ नहीं कर रहा है कि यह कौन सा जानवर है। आज एक लिफाफा देख गांव के एक व्यक्ति ने तेंदुआ समझ सूचना दी थी। लेकिन वह अफवाह नहीं फैला रहे। गांव के लोग डर में हैं। वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static