Haryana: यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, इमीग्रेशन एजेंट के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 02:16 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में एक बार फिर से फिरौती की रकम न देने पर एक इमीग्रेशन सेंटर के संचालक (एजैंट) के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मामला जिले के कस्बा साढौरा का है। फायरिंग करवाने वाला व्यक्ति वेंकट गर्ग है जो विदेश में बैठा है। इन दिनों वह यमुनानगर में कई लोगों से फिरौती मांग चुका है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में पीड़ित परिवार से बातचीत करने के बाद सर्च अभियान भी चलाया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका। 

बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ निवासी गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने इस एजेंट से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी लेकिन अब वह ना तो गैंगस्टर का फोन उठा रहा था और ना ही इस मामले की जानकारी उसने पुलिस को दी। देर रात करीब 10 बजे 2 बाइक सवार बदमाशों ने एजैंट के घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायर किए।
 इस बात की जानकारी पहले से ही गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने एजैंट को दे दी थी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गन्ने के खेत में पहाड़ीपुर नाके के पास छिपे हुए हैं। जिस पर पुलिस ने देर रात ही गन्ने के खेत के चारों तरफ घेरा डाल दिया।

पुलिस ने लगातार कई घंटे सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई बदमाश उनके हाथ नहीं लगा। घटना के बाद गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी की और कहा कि पुलिस ने उनके एक साथी साहिल को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह पूरा मामला है क्या।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static