बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदीप सांगवान BJP में होंगे शामिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 12:50 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): बरोदा हलका के उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे उनके बेटे प्रदीप सांगवान ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। सूत्रों के अनुसार आज वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।गौर रहे कि प्रदीप सांगवान परिवार की बरोदा हलके में अच्छी पकड़ मानी जाती है, जिससे उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार सांसद रहे और भाजपा के दिग्गज नेता किशन सिंह सांगवान के बेटे प्रदीप सांगवान ने उनकी राजनीतिक विरासत संभाली थी। साल 2012 में उनका आकस्मिक निधन हो गया था।