Haryana News: बिहार चुनाव की सरगर्मी हरियाणा में भी दिखी, सोनीपत से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:40 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी अब हरियाणा में भी देखने को मिल रही है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाले प्रवासी मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विशेष टेबल लगाकर बिहार जाने वालों का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया। बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरियाणा से एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता अपने गृह प्रदेश लौट रहे हैं। 

इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रियों से संवाद भी किया। बीजेपी के मेयर राजीव जैन और विधायक देवेंद्र कौशिक ने प्रवासियों से मुलाकात कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा एनडीए के पक्ष में वोट डालने की अपील की। 

प्रवासी युवाओं ने कहा कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। उनका कहना है कि अगर बिहार में उद्योगों का विकास हो तो लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन बिहार की तस्वीर नहीं बदलती, अब ऐसी सरकार की जरूरत है जो शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों पर काम करें।

बीजेपी नेता देवेंद्र कौशिक ने बताया कि स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो और वे बिहार जाकर एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में योगदान दें।

मेयर राजीव जैन ने कहा कि प्रवासी लोग अपने प्रदेश जाकर मतदान के अधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए यात्रा की विशेष व्यवस्था की गई है। पार्टी का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता अपने वोट से वंचित न रह जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static