Haryana News : गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट, RPF-GRP टीम ने इस जिले में चलाया चैकिंग अभियान

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:53 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को लेकर हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी के चलते गोहाना जिले में भी रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (रेलवे पुलिस) की संयुक्त टीम ने आज स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सयुंक्त चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गोहाना से पानीपत, सोनीपत, जींद और रोहतक की ओर जाने वाली सभी यात्री गाड़ियों की विशेष जांच की गई, साथ ही ट्रेन में भी चेकिंग की जा रही है। 

गोहाना जक्शन की GRP चौकी प्रभारी बलवान सिंह बताया कि 26 जनवरी को लेकर गोहाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लगेज, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म और पार्किंग एरिया में गहन चैकिंग की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी RPF या GRP थाना पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सतर्क नागरिक ही सुरक्षा तंत्र की सबसे मजबूत कड़ी होते हैं। स्टेशन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static