लॉकडाउन 4.0 पुलिस की सख्ती, बिना परमिशन ऑटो चलाने वाले लोगों के काटे चालान

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 01:42 PM (IST)

गोहाना(सुनील): लॉकडाउन 4 के दौरान शहरो में बाजारों में भले ही शर्तो के साथ दुकाने खोलने के आदेश सरकार ने दे दिए हो लेकिन गोहाना शहर में अभी तक ऑटो चालक व् ई रिक्शा चालकों को चलाने की सरकार की तरफ से कोई परमिशन अभी जारी नहीं की गई लेकिन उसके बावजूद गोहाना में ऑटो व् ई रिक्शा चालक बिना परमिशन के सड़को पर सवारियों को भरकर दौड़ रहे है। इसकी को देखते हुए गोहाना ट्रेफिक पुलिस ने आज शहर में चालक काटो अभियान की सुरवत करते हुए गोहाना शहर के अलग अलग चौक पर बिना परमिशन सडको पर दौड़ने वाले ऑटो व् ई रिक्शा चालकों के इलावा सडको पर अवैध पार्किंग गाड़ी खड़ी करने वाले दो दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे।

गोहाना ट्रेफिक पुलिस के इंचार्ज जय भगवान ने बताया गोहाना में लॉकडाउन के दौरान बिना परमिशन के सड़को पर घूमने वाले  ऑटो व् ई रिक्शा चालकों के चालान किये जा रहे है इसके इलावा गाड़ी चालक व् बाइको के भी चालान किये जा रहे है अभी तक    दो दर्जन से ज्यादा वाहनों के चालान की जा चुके है ये अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

गौरतलब है की सरकार ने लॉक डाउन 4 के दौरान बाजारों को भले ही शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दे दी हो लेकिन बाजारों में अव्यवस्था व् सडको पर एक बार फिर लगने वाली भीड़ ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है पहले ही सोनीपत जिला रेड जेन में है और सोनीपत में जिले लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है ऊपर से अब शहर में बिना परमिशन के ऑटो व ई-रिक्शा चालक धड़ले से अपनी ऑटो में सवारियों को बिना किसी सोसल डिस्टेंड से लेजाने का काम कर रहे है।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static