Haryana: करनाल में दिनदहाड़े 2 युवतियां किडनैप, पहले से ही गली में खड़े थे युवक, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 05:40 PM (IST)

करनाल: करनाल में दिनदहाड़े कार सवार 3 लोगों ने 2 युवतियों को किडनैप किया। दोनों युवतियां घर के बाहर खड़ी थीं। जब युवतियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनका गला दबाया और थप्पड़ मारे। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। बता दें ये घटना जनकपुरी एरिया की है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जनकपुरी के पास गौशाला रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दिनदहाड़े दो युवतियों का अपहरण कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना से पहले ही एक काले रंग की कार गली में खड़ी थी, जिसमें तीन युवक सवार थे।

कैसे हुई वारदात

उनमें से दो युवक कार से नीचे उतरे और घर के बाहर खड़ी दो युवतियों को पकड़ लिया। जबरन उन्हें घसीटते हुए कार तक ले गए। युवतियों ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उनका गला पकड़कर थप्पड़ मारे और जबरदस्ती कार में धकेल दिया।

स्थानीय लोगों पर हमला

यह देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और युवतियों को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी दोनों युवतियों को कार में डालकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के परिजनों को थाने ले गई। 

क्राइम यूनिट और थाने की टीमें कर रही तफ्तीश: डीएसपी

मामले में करनाल पुलिस के डीएसपी राजीव ने बताया कि जनकपुरी एरिया में एक लड़की उसकी किडनैपिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजन से शिकायत ले ली है और FIR दर्ज कर रहे हैं। क्राइम यूनिट और थाने की टीमें तफ्तीश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में 2 से 3 लड़के और एक लड़की के शामिल होने की जानकारी है, बाकी जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static