Haryana News: अंबाला में ट्रेन लेट होने से भड़के यात्री, रेलवे ट्रैक पर उतरकर किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 02:57 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आज दैनिक यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद यात्रियों ने प्रदर्शन कर रेलवे अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। रेलवे को सौंपे गए पत्र में डेली पैसेंजर्स ने ट्रेन के लेट होने पर एतराज जताया। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेन स्टेशन पर 3 घंटे लेट पहुंचीः यात्री

यात्रियों के अनुसार ट्रेन संख्या 64563 पहले 7.40 बजे अंबाला छावनी से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक चलती थी। लेकिन कई दिनों से ट्रेन का रूट का बदल दिया गया है और अब ट्रेन रायपुर हरियाणा से चलती है। जिसके कारण अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रोजाना 15-20 मिनट की देरी से पहुंच रही है। उनका कहना है कि आज तो हद ही हो गई। ट्रेन स्टेशन पर 3 घंटे लेट पहुंची।

यात्रियों ने रेलवे से की ये मांग

वहीं, यात्रियों ने बताया कि अंबाला से हजारों यात्री चंडीगढ़ नौकरी के लिए जाते हैं। लेकिन ट्रेन रोज लेट होने के कारण वह समय पर नौकरी पर नहीं पहुंच पाते हैं। यात्रियों ने रेलवे से मांग करते हुए कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन को सही समय पर चलाया जाए। यात्रियों ने बताया कि पीजीआई में इलाज करवाने के लिए भी लोग इस ट्रेन से जाते हैं। सुबह 7.30 बजे के आसपास कोई अन्य ट्रेन चंडीगढ़ के लिए नहीं जाती है। इसलिए कोई अन्य ट्रेन चंडीगढ़ के लिए नहीं जाती है। इसलिए यात्रियों की समस्या को समझते हुए ट्रेन को पहले की तरह सही समय पर चलाया जाए।

अंबाला से हिमाचल प्रदेश के अंदौरा के बीच चलने वाली 64563-64 मेमू ट्रेन का विस्तार 5 दिन पहले ही रेलवे द्वारा किया गया है। इसको अब हरियाणा के हिसार तक चलाया जा रहा है। अब यह ट्रेन प्रतिदिन हिसार से जींद के नरवाना, कैथल और कुरुक्षेत्र होते हुए अंबाला से आगे अंदौरा तक जाती है। जिस वजह से यह ट्रेन लेट हो जाती है। ट्रेन नंबर 64563-64 पहले अंदौरा से आकर अंबाला में ही इसका ठहराव होता था।

दैनिक यात्रियों द्वारा रेलवे को दी शिकायत में कहा गया है कि इस ट्रेन से कई लोग अपनी नौकरी पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके कारण उनको अन्य महंगे साधन का प्रयोग करना पड़ता है। जिससे वह आर्थिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने शिकायत के माध्यम से रेलवे से मांग की है कि इस ट्रेन को सही समय से चलाया जाए। जिससे यात्रियों का अहित न हो। 

यात्रियों को नहीं होगी कोई मुश्किलः रेल अधिकारी

रेल अधिकारियों को यात्रियों ने अपनी मुश्किल बताई, जिसके बाद रेल अधिकारियों ने कहा कि कल से वह लोकल ट्रेन को समय पर चलाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की मुश्किल न हो। कुछ देर की बहस के बाद यात्री मान गए और उन्होंने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static