Haryana : सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर मिलेगा उपचार, Saini सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:37 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुई। इस अभिभाषण में राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की भावी योजनाओं का जिक्र किया। इसी कड़ी में सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर उपचार व जनहानि रोकने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है। 

हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। सूबे की नायब सैनी सरकार ने तय किया है कि हर 60 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा।

हरियाणा विधानसभा के पटल पर अक्सर विधायकों द्वारा ट्रामा सेंटर की मांग उठाई जाती रही है  अब सरकार ने ट्रामा सेंटर के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है. इसके बाद, विधायकों को इसकी डिमांड करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार खुद ही जरूरत के हिसाब से सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर स्थापित करेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static