सगाई के 10 दिन बाद शहादत, हरियाणा के पायलट बेटे का जगुआर गुजरात में हुआ क्रैश
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:57 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : गुजरात के जामनगर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश में हरियाणा का पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गया। वह रेवाड़ी के रहने वाले थे। उनकी उम्र 28 साल थी तथा उनकी 23 मार्च को सगाई हुई थी। वह इकलौते बेटे थे। वह 31 मार्च को छुट्टी पूरी कर जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। उम्मीद है कि कल सुबह उनकी पार्थिव देह रेवाड़ी के सेक्टर-18 में पहुंचेगी।
2 नवंबर को होनी थी शादी
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के परदादा बंगाल इंजीनियर्स में कार्यरत थे। सिद्धार्थ के दादा पैरा मिलिट्री फोर्सेस में थे। इनके पिता भी एयरफोर्स में रहे। यह चौथी पीढ़ी थी जो सेना में सेवाएं दे रही थी। सिद्धार्थ की 2 नवंबर को शादी तय हुई थी। सिद्धार्थ इकलौते बेटे थे।
बता दें कि प्लेन ने गुजरात के जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई, जबकि साथी मनोज कुमार सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)