हरियाणा पुलिस का होमगार्ड रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, दलाल भी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:10 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले में भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस व्यवस्था की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। साइबर थाना नूंह में तैनात होमगार्ड जवान इरफान अली को रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक दलाल आबिद को भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, इरफान अली पर आरोप है कि उसने जेल में बंद एक साइबर ठग के चालान पेश करने के बदले उसकी पत्नी से 50 हजार रुपये की मांग की थी। लंबी बातचीत और सौदेबाजी के बाद रिश्वत की रकम 30 हजार रुपये पर तय हुई। पीड़िता ने मामले की शिकायत ACB से कर दी।

शिकायत मिलते ही ACB ने जाल बिछाया और ट्रैप प्लान तैयार किया। तय योजना के तहत महिला ने अनाज मंडी क्षेत्र में दलाल आबिद के माध्यम से इरफान अली को रिश्वत की रकम सौंपी। जैसे ही दोनों कार में बैठकर नोटों की गिनती कर रहे थे, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मार दिया और दोनों को रिश्वत की रकम सहित पकड़ लिया।

इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static