लॉकडाऊन दौरान मानवता की सेवा में हरियाणा पुलिस अग्रणी, लोगों को राशन व दवाइयां की वितरित

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस द्वारा एन.जी.ओ. व अन्य सामाजिक संगठनों की मदद से अब तक 5 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों, दैनिक वेतन भोगियों और अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त राशन व भोजन की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। कोविड-19 के खिलाफ जारी इस जंग में पुलिस के अधिकारियों और जवानों सहित महिला पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुए मानवता की सेवा कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि फील्ड में पुलिस अधिकारी व जवान लॉकडाऊन दौरान बीमार व्यक्तियों तथा अकेले वरिष्ठ नागरिकों को दवाइयां व अन्य दैनिक वस्तुएं उपलब्ध करवाकर मदद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static