Haryana: यमुनानगर में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, लाइसेंसी दुनाली से मारी खुद को गोली

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:03 PM (IST)

यमुनानगर: जिले के व्यासपुर क्षेत्र के धर्मकोट गांव में रविवार सुबह रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर कंवर सिंह ने अपनी लाइसेंसी दुनाली से आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह पिछले कई दिनों से मानसिक और व्यक्तिगत परेशानियों से जूझ रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि कंवर सिंह घर के पास बने बाड़े में गए और दुनाली को जमीन पर रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को सिविल अस्पताल यमुनानगर भेजा गया, जहां पंचनामा भरने के बाद शव को शवगृह में रखवाया गया।

व्यासपुर थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि सुबह सुसाइड की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या में प्रयुक्त दुनाली को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि परिजनों ने बताया कि कंवर सिंह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एसआई की दो बेटियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। उनका कई वर्षों से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिसके चलते वे घर में अलग रहते थे और अपना खाना भी स्वयं बनाते थे। रिटायरमेंट के बाद वे अपनी 6–7 किले जमीन पर खेती किया करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static