Well Done Haryana Police: पुलिस की दिलेरी, इस साल 7586 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे....

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 06:18 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी):   हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अपराध व अपराधियों के नेक्सस को तोड़ते हुए इस वर्ष अब तक 179 अति वांछित ईनामी बदमाशों, 45 गैंगस्टरों/गैंग के सदस्यों तथा गंभीर अपराधों में संलिप्त 309 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि हरियाणा पुलिस की प्रभावी कार्ययोजना के सकारात्मक परिणामों को दर्शाती है।

अपराधियों का नेक्सस तोड़ती एसटीएफ
 पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में अपराधियों का नेक्सस तोड़ने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के तहत कार्य किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की 8 टीमों का गठन किया गया है जिसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। इसी प्रकार, जिलों में अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम यूनिटें स्थापित की गई हैं जो परिस्थिति के अनुरूप उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करती है। 

नाकाबंदी, चेकिंग व आप्रेशन आक्रमण 
 श्री कपूर ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षमता निर्माण करते हुए स्वॉट टीम की 53 टुकड़ियां तैयार की गई हैं। रात्रि के समय उनके द्वारा अलग-2 स्थानों पर नाके लगाए जाते है ताकि संदिग्ध व आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखी जा सके। इस दौरान सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाती है। अपराध व अपराधियों की कमर तोड़ने के उद्देश्य से समय समय पर आप्रेशन आक्रमण भी चलाया जाता है। इस दौरान प्रदेश भर में बड़ी संख्या में टीमों द्वारा एक ही समय पर छापेमारी करते हुए अपराधियों की धरपकड़ की जाती है। वर्ष-2024 में चलाए गए आप्रेशन आक्रमण के तहत अब तक पुलिसकर्मियों की 12160 टीमों द्वारा 3943 एफआईआर दर्ज करते हुए 7586 अपराधियों को गिरफतार किया गया।

गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में अपराधों के ग्ररफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि समय के साथ प्रदेश में जनसंख्या में भी वृद्धि हुई है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा में लगातार अपराध कम हो रहा है। सीसीटीएनएस की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 30 सितंबर तक महिला विरूद्ध अपराध जैसे- दुष्कर्म में 20.50 प्रतिशत, छेड़छाड़ के मामलो में 33.10 प्रतिशत, डकैती में 42 प्रतिशत, लूटपाट में 33.10 प्रतिशत, छीनाछपटी में 14.32 प्रतिशत, एक्सर्टोशन व ब्लैकमेलिंग में 15.56 प्रतिशत, हत्या के मामलों मे 6.89 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ साथ एससी एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, अपहरण तथा वाहन चोरी आदि के मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस प्रदेशवासियों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण देने के लिए वचनबद्ध है। आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए काम किया जा रहा है। पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ताकि अपराध के बदलते तौर तरीकों के अनुरूप एक्शन प्लान तैयार किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static