ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 07:19 PM (IST)

पलवल(दिनेश): पलवल पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। प्रतिदिन पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र से ओवरलोड वाहनों को काबू उनके चालक व मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारानिया द्वारा चार्ज संभालते ही पुलिस सर्तक हो गई है और अभियान के तहत ओवरलोड वाहनों का अंकुश लगाना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

पलवल ट्रैफिक डीएसपी विजयपाल ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की वजह से दुर्घटना होने का खतरा बनाता रहता है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरु कर दिया है। अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र से ओवरलोड वाहनों को काबू किया जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक लगभग सैंकड़ो ओवरलोड वाहनों को काबू किया गया है। साथ ही वाहनों के चालक व मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static