हरियाणा पुलिस को बहुत जल्द मिलेंगे 15 नए डीएसपी

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 06:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा पुलिस को बहुत जल्द 15 नए डीएसपी मिलेंगे। नई नियुक्तियों के साथ ही प्रदेश में डीएसपी की कमी पूरी हो जाएगी। यह तैनाती विभागीय तरक्की के बाद होगी। गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय से मिले प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह प्रस्ताव कुछ समय पहले भेजा गया था। हरियाणा में इस समय डीएसपी के 15 पद खाली हैं।

पुलिस विभाग द्वारा विभाग में पहले से तैनात 18 इंस्पेक्टर को प्रमोट करके डीएसपी बनाए जाने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज गया था। जिसके बाद गृह विभाग ने वरिष्ठता के आधार पर 15 इंस्पेक्टरों को डीएसपी बनाए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब पुलिस विभाग द्वारा भेजी गई सूची में तीन इंस्पेक्टर ही बचे हैं जो डीएसपी नहीं बन सके हैं। गृह विभाग की मंजूरी के बाद अब 15 इंस्पेक्टरों को तरक्की देकर डीएसपी बनाने के बाद फील्ड में तैनात किया जाएगा। जिससे प्रदेश में डीएसपी पद के अधिकारियों की कमी पूरी हो सकेगी। सूत्रों अनुसार जैसे ही डीएसपी के अन्य पद रिक्त होंगे तो प्रतिक्षा सूची में मौजूद तीन इंस्पेक्टरों को भी प्रमोट कर दिया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static