शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा Chandigarh International Airport का नाम

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर हरियाणा और पंजाब की सरकार में सहमति बन गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट के माध्यम से दी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम के साथ पंचकूला जोड़ने की भी सिफारिश की गई है। भगवंत मान ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक की तस्वीर भी शेयर की है।

 

PunjabKesari

 

एयरपोर्ट के नाम के साथ पंचकूला जोड़ने की भी है सिफारिश

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने के बाद जारी एक बयान में बताया कि भगवंत मान के साथ एयरपोर्ट के नए नाम पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि महान शहीद भगत सिंह युवी पीढ़ी के आदर्श हैं। इसलिए उनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा जाना सभी के लिए गर्व की बात है। इसी के साथ डिप्टी सीएम ने बताया कि बैठक में एयरपोर्ट के नाम के साथ पंचकूला जोड़ने की सिफारिश भी की गई है।

 

PunjabKesari

 

सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलने की सूचना देते हुए सीएम मान ने ट्वीट में लिखा कि, “चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा इस पर पंजाब और हरियाणा के बीच सहमति बनी... आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इस मसले पर मीटिंग की “

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static