ब्रैस्ट कैंसर में हरियाणा तीसरे नम्बर पर पहुंचा: डॉ प्रिया

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 05:34 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): डॉ प्रिया तिवारी ने बताया कि ब्रैस्ट कैंसर में हरियाणा तीसरे नम्बर पर पहुंच चुका है। साथ ही कहा कि प्रतिदिन 1300 भारतीयों की मौत कैंसर की वजह से हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से तंबाकू का सेवन देश में कैंसर का मुख्य बना है,जिसके शिकार 40% पुरुष और 20% महिलाएं है।ग्लोबोकैन  के अनुसार भारत में 2018 में 11.6 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज किए गए,यह संख्या 2040 तक 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद  है। 

रोहतक में एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था,जिसमें गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉ प्रिया तिवारी ने शिकरत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत में अगले दो दशकों में कैंसर के मामलों की संख्या 70% बढ़ने की उम्मीद है। डॉ प्रिया ने बताया कि WHO के आंकड़ों के अनुसार  भारत में स्टेज 3 या 4 में 60% से अधिक महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान किया जाता है। यह रोगियों के लिए जीवित रहने की दर और उपचार विकल्पों को काफी प्रभावित करता है। डॉ प्रिया ने कहा कि कुछ आदतें और इंटरवेंशन जैसे लंबे समय तक स्तनपान, नियमित शारीरिक गतिविधि, वजन नियंत्रण, और शराब के अत्यधिक सेवन और तंबाकू के धुएं के संपर्क में आने से बचने से स्तन कैंसर का खतरा कम हो सकता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static