Haryana: इस जिले में 35 करोड़ की लागत से सुधारी जाएंगी सड़कें, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:01 PM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले में जर्जर हो चुकी सड़कों को दोबारा बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की 55 सड़कों का चयन किया है, जिन पर करीब 35 करोड़ खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इन सड़कों के बन जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
बारिश के बाद जिले की कई सड़कों की हालत खराब हो गई थी। जगह-जगह बने गड्ढों से वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या और भी गंभीर थी, क्योंकि छोटी सड़कें ही गाँवों को जिले के मुख्य हिस्सों से जोड़ती हैं। बरसात के दौरान पैचवर्क किया गया था, लेकिन गड्ढे फिर से उभर आए।
सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ-साथ विभाग ने मुख्य मार्गों पर पैचवर्क भी शुरू कर दिया है। अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग और हिसार रोड पर मरम्मत का काम चल रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर भी गड्ढों को भरा जा रहा है। विभाग का कहना है कि जल्द ही सभी चयनित 55 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल ने बताया कि सड़कें बनने से आवागमन आसान होगा और बारिश में लोगों की दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)