हरियाणा रोडवेज की बस व ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत, दर्जन भर लोग घायल...दो महिलाओं की मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:28 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा में शनिवार सुबह ऐलनाबाद में एक रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। इससे ट्रॉली में सवार महिलाएं और पुरुष रोड पर गिर गए, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसमें से 4 महिलाओं को कंधे, हाथ और सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को रोड से साइड में करवाया जा रहा है। हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस सिरसा की ओर आ रही थी। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

दरअसल, गांव ममेरा कलां रोड पर स्थित ढाणी से किसान खेत में नरमा फसल की चुगाई के लिए लेबर लेकर रामपुरा गांव में जा रहा था। दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर को भी काफी चोटें आई है, उसे भी अस्पताल में पहुंचाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static