Haryana Road Accident: हरियाणा रोडवेज की बस ने स्कूल बस को टक्कर मारी, 4 बच्चे घायल
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:25 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया): महेंद्रगढ़ शहर के राव तुलाराम चौक पर सोमवार सुबह निजी स्कूल बस की हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 स्कूली छात्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर दादरी रूट से स्कूल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस राव तुलाराम चौक के पास पहुंची, तभी महेंद्रगढ़ बस स्टैंड की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस आगे से आ रही टाइलों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से भी जा टकराई। इस हादसे में निजी स्कूल के 4 छात्रों को चोटें आईं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
घायल छात्रों की पहचान
घायलों में कक्षा 9वीं का छात्र साहित्य, जो गांव शिसवाला जिला चरखी दादरी का निवासी है, कक्षा 7वीं का छात्र सोनू, निवासी गांव सिसोठ, और कक्षा 9वीं के दो अन्य छात्र अर्पित और तक्षक जो दोनों निवासी आदमपुर दाढ़ी जिला चरखी दादरी शामिल हैं।
रोडवेज बस के चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसाः प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा राज्य परिवहन की बस के चालक की लापरवाही के कारण हुआ। सिसोठ गांव के निवासी देवेंद्र ने बताया कि बस चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने अचानक सामने से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी। अगर टाइलों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली उस वक्त सामने न होती, तो स्कूल बस पलट सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर के बाद स्कूल बस में मौजूद बच्चे घबरा गए और चीखने-चिल्लाने लगे। हालांकि अधिकांश बच्चों को मामूली चोटें ही आईं, लेकिन हादसे ने सभी को डरा दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)