हरियाणा की अलग हो राजधानी और हाईकोर्ट - एससी चौधरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 04:26 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा बनाओ अभियान से जुड़े और हरियाणा के सेवानिवृत्त चीफ सेक्रेटरी एससी चौधरी ने हरियाणा की अगल राजधानी और हाई कोर्ट के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। चौधरी का कहना है कि यदि हरियाणा के बीच अगर राज्य की राजधानी हो तो लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।
चौधरी ने कहा कि हरियाणा बनाओ अभियान के तहत हमनें गृह मंत्री और पीएम मोदी को भी पत्र लिखा है। अगर वे समय देते हैं तो हम मिलकर भी उनके सामने इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर महेंद्रगढ़ से किसी काम को लेकर चंडीगढ़ आना पड़े तो एक दिन लग जाता है। जिसे लोगों को काफी परेशानी भी होती है।
चौधरी का कहना है कि हमारी मांग है कि हरियाणा की राजधानी और हाई कोर्ट अगल होना चाहिए। 57 साल में हमें अपनी राजधानी नहीं मिली है। इसका कारण ये रहा है कि हमने अपनी मांग को अच्छे से नहीं उठाया है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर किसी भी पार्टी को दोषी ठहराना ठीक नहीं है।