''हरियाणा में अपराध दर में हुई कमी, नूंह में स्थापित होगी पुलिस की एक बटालियन'', Panchkula में बोले सीएम सैनी
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:33 PM (IST)
पंचकूला (उमंग श्योराण): आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में अपराध दर में कमी हुई है। पिछले साल के साथ तुलना करें तो अपराध में कमी आई है। सीएम ने कहा कि अपराध का कम होना संतुष्टि का विषय है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राज्य में कमी दर्ज हुई है। इसी तरह साइबर क्राइम में भी अच्छा काम हुआ है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस को गृह मंत्रालय ने प्रथम पुरस्कार दिया है। सीएम ने कहा कि मैंने हरियाणा पुलिस को अपराध रोकने के लिए फ्री हैंड दिया है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि हरियाणा में डायल 112 सेवा को सक्षम बनाने के लिए और रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डायल 112 का रिस्पांस टाइम अभी करीब 6 मिनट 30 सेकेंड है जिसे और काम किया जाएगा।
नूंह में हरियाणा पुलिस की एक बटालियन होगी स्थापितः सीएम
साथ में सीएम ने कहा कि जिला नूंह में कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए हरियाणा पुलिस एक बटालियन स्थापित की जाएगी। नूंह में इसके लिए जमीन आवंटन को लेकर पुलिस अधीक्षक और डीसी को एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सीएम ने कहा चुनाव घोषणा पत्र में बीजेपी ने पुलिस के लिए 300 करोड रुपये खर्च करने का वायदा किया था। इसके लिए भी आज पुलिस विभाग को आदेश दिए हैं। इसका विस्तृत प्रस्ताव विभाग बनाकर सरकार को भेजें। पुलिस को इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का वायदा बीजेपी ने मेनिफेस्टो किया था।