मेहनत को सलाम! बिना कोचिंग, लाखों का पैकेज छोड़ हरियाणा की बेटी बनी आर्मी में लेफ्टिनेंट

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:50 PM (IST)

चरखी दादरी: जिले के गांव रानीला की बेटी निधि लोरा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे राज्य और देश का नाम रोशन किया है। बिना कोचिंग के पढ़ाई कर और निजी क्षेत्र में 20 लाख रुपए का पैकेज छोडक़र निधि ने आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का सपना पूरा किया है।

बैंगलोर में हुई पासिंग आउट परेड में निधि को लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला और उनके घर लौटने पर परिवार और गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निधि को सम्मानित किया गया।

पिता व परिवार से प्रेरणा लेकर लेते हुए निधि ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को पूरा किया। निधि का जन्म 9 अगस्त 1998 में रानीला गांव के एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता मनोज कुमार आर्मी में हवलदार हैं और मां सरिता देवी गृहिणी हैं। पिता व परिवार से प्रेरणा लेकर लेते हुए निधि ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को पूरा किया। एमडीयू से 2020 बैच में इंजीनियरिंग में गोल्ड विजेता निधि एमबीए पास हैं।

 

निधि ने निजी कंपनी में 20 लाख के पैकेज को छोडक़र बिना कोचिंग के लगन और मेहनत कर लेफ्टिनेंट बनी हैं। पिता मनोज व चाचा सतेंद्र ने बताया कि निधि ने सीडीएस परीक्षा पास कर आफिसर ट्रेनिंग अकेडमी बिहार के गया में प्रशिक्षण लिया और आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static