गोल्ड जीत कर गांव लौटे हरियाणा के लाल का हुआ जोरदार स्वागत, सुमित बोले- एशियन के बाद अब ओलंपिक की तैयारी
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 07:51 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में सोनीपत के गांव खेवड़ा के लाडले सुमित आंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। एक बार फिर से देश व प्रदेश का मान बढ़ाते हुए 73.29 मी के थ्रो के साथ एशियाई पारा गेम्स में रिकॉर्ड और विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सुमित ने गोल्ड मेडल जीता है।
वहीं सुमित का आज अपने गांव पहुंचने पर ढोल नगाड़े फूल- मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सुमित का कहना है कि इस तरह के स्वागत से उन्हें मोटिवेशन मिलता है और अब वह लगातार मेहनत कर रहे हैं, अबकी बार वह ओलंपिक में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि गांव खेड़ा के लाडले सुमित अंतिम ने पैरा एशियाई गेम में देश के लिए स्वर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने प्रतियोगिता में एफ 64 भाला फेंक स्पर्धा में 73.29 मीटर भाला फेंक अपने पुराने रिकॉर्ड 70.83 मीटर में सुधार कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उनकी उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। वहीं गांव में पहुंचने पर लाडले का जोरदार स्वागत किया गया है। सुमित 2024 पेरिस पैरा ओलंपिक के लिए कोटा भी पक्का कर चुके हैं। खेवडा का यह लाल टोक्यो पैरा ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन कर चुका है। वहीं अब सुमित का कहना है कि आने वाले ओलंपिक में वह विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीत कर लौटेंगे।
सुमित अंतिल का कहना है कि पैरा एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है और इस तरह के स्वागत से उन्हें मोटिवेशन मिलता है। सुमित का कहना है कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना और विश्व रिकॉर्ड कायम करने के पीछे उनकी टीम और परिवार की मेहनत है। अब वह 2024 में होने वाले ओलंपिक गेम की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए मेहनत करेंगे सुमित ने कहा कि अब की बार ओलंपिक में भी हो विश्व रिकॉर्ड के साथ ही गोल्ड मेडल जीत कर लौटेंगे। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि फील्ड कोई भी हो अगर वह दिन रात मेहनत करते हैं तो सफलता जरुर हासिल होती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)