छा गए हरियाणा वाले...अमेरिका में विश्व पुलिस खेलों में हरियाणा ने जीते 3 गोल्ड और सिल्वर मेडल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 08:14 AM (IST)

डेस्क: अमेरिका में चल रहे विश्व पुलिस खेलों में हरियाणा ने अब तक तीन स्वर्ण पदक और तीन रजत पदक जीता है। तीनों स्वर्ण पदक कुश्ती स्पर्धा, जबकि रजत पदक ताइक्वांडो और कुश्ती में जीता है। यह खेल 27 जून से शुरू हुए और छह जुलाई तक चलेंगे।
पानीपत की हवलदार पहलवान संतोष शर्मा ने बर्मिंघम में हुए फाइनल मुकाबले में वियतनाम की पहलवान आलकोंगा को 10-02 से हरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 76 किग्रा. भार वर्ग में भारत को यह पदक दिलाया। संतोष मूल रूप से सिवाह गांव की बेटी हैं और दो बेटियों की मां हैं। वह मधुबन पुलिस अकादमी में तैनात हैं। वहीं कैथल के गांव फतेहपुर की स्नेहा ठाकुर ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीता है। स्नेहा 2022 से खेल कोटे से आसाम रायफल्स में सिपाही भर्ती हुई थीं। वह आसाम के डिब्रूगढ़ में कार्यरत हैं।
नवीन मोर ने 130 किलो ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता
गन्नौर : हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात और भारत केसरी, हिंद केसरी जैसे खिताब अपने नाम कर चुके पहलवान गांव लड्सौली के नवीन मोर ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 130 किलो ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता है। नवीन मोर ने 10 साल बाद मैट पर वापसी करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
चरखी दादरी की पहलवान सपना ने जीता सोना
गांव रावलधी निवासी और वर्तमान मे बीएसएफ में तैनात पहलवान सपना कुमारी ने बवर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सपना के पति प्रवेश मोठसरा ने बताया कि उनकी पत्नी ने 59 किग्रा. भारवर्ग में कुश्ती में अपनी प्रतिद्वंदी पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वह बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर चंडीगढ़ में तैनात हैं।
रोहतक की तन्नू व आशीष ने पक्का किया सिल्वर मेडल
वर्ल्ड पुलिस वाक्सिंग गेम्स में जिले के गांव मोखरा की बेटी तन्नू व गांव रूड़की का बेटा आशीष भारतीय टीम में शामिल है। दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। अव दोनों खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए पंच का दम दिखाते नजर आएंगे। आशीष ने तीसरी बार देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का किया है। उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर जीत हासिल की है। अव आशीष का फाइनल मुकाबला मेक्सिको के खिलाड़ी से होगा। वही मोखरा की बेटी तन्नू ने भी सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।