हरियाणा का कुख्यात तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार, कई साल से चल रहा था फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखऱ धऱणी): पिछले काफी समय से फरार चल रहे हरियाणा के कुख्यात शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह दहिया को करनाल की एसटीएफ ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दहिया लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाने के मालखाने से शराब बेचने के मामले में जमानत मिलने के बाद से फरार चल रहा था। इसके बाद से ही एसटीएफ की टीम उसकी तलाश कर रही थी।

अधिकारियों से मिलकर बेची थी करोड़ो की शराब 

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया और तस्कर भूपेंद्र ने आबकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस की ओर से जब्त की गई शराब को बेच दिया था। इसमें भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया गया था और तत्कालीन थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया था। ये दोनों भाई उन मामलों में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इनके खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे।

प्रशासन ने चलाया था बुलडोजर

शराब तस्करी के धंधे से भूपेंद्र काफी संपत्ति कमा चुका था, जिसके चलते 2022 में प्रशासन ने उसकी नशे के कारोबार से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया था। भूपेंद्र के पास एक स्कूल है, जोकि उसकी मां के नाम पर है। इसके अलावा भी दहिया के कई अन्य कारोबार है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static