विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में छाया हरियाणा का सुमित दलाल, 60 किलो भार वर्ग ग्रीको रोमन में जीता रजत पदक
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 10:15 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के मांडौठी गांव का पहलवान सुमित दलाल एक बार फिर से वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीत लाया है। लगातार तीन साल से पहलवान सुमित दलाल विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीत रहा है।
बता दें कि हिन्द केसरी सोनू अखाड़े का पहलवान सुमित दलाल 60 किलो भार वर्ग में ग्रीको रोमन कुश्ती का बड़ा स्टार बनकर उभरा है। सुमित दलाल ग्रीको रोमन कुश्ती में भारत का ऐसा तीसरा पहलवान है जो जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के फाईनल तक पहुंचा है। फाईनल में भी सुमित ने अपने दांव पेंचो से विरोधी को हैरान और परेशान किए रखा, लेकिन आखिरी क्षणों में कुछ प्वांईट गंवाने के कारण सुमित को सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा है। पहलवान सुमित का कहना है कि सीनियर वर्ल्ड कुश्ती के लिए क्वालिफाई कर ओलम्पिक का टिकट हासिल करना अब उसका लक्ष्य है। सुमित ने कहा कि वह गोल्ड जीतकर देश और अपने कोच का नाम रोशन करना चाहता है।
2021 में सब जूनियर वर्ल्ड कुश्ती में कांस्य पदक जीत चुका है सुमित
मैडल जीतकर अखाड़े में पहुंचे सुमित का साथी पहलवानों के साथ कोच और कुश्ती प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रीको रोमन कुश्ती का स्टार पहलवान सुमित दलाल साल 2021 में सब जूनियर वर्ल्ड कुश्ती में कांस्य पदक जीत चुका है। पिछले साल जुनियर वर्ल्ड कुश्ती में कांस्य पदक जीता था और इस बार कांस्य से ऊपर सिल्वर जीत लिया। अगली बार गोल्ड जीतने का पक्का वादा भी किया है। पहलवान सुमित के कोच अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र का कहना है कि सुमित बेहद प्रतिभाशाली पहलवान है। अब सीनियर वर्ल्ड कुश्ती के लिए क्वालिफाई कर ओलम्पिक कोटा हासिल करना उसका लक्ष्य है। उनका कहना है कि ओलिम्पक मैडल जीतकर एक दिन सुमित पूरे देश का नाम रोशन करेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)