हरियाणा की सुरुचि ने जीता शूटिंग वर्ल्ड कप, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मनु भाकर की रही ये पोज़िशन
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:13 PM (IST)
डेस्क : भारतीय शूटिंग टीम के लिए दोहा वर्ल्ड कप बेहद सफल रहा, जहां हरियाणा की युवा शूटर सुरुचि फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया और साथ ही स्कोरिंग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ की शूटर संयम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं भारत की अनुभवी खिलाड़ी और 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर इस बार मजबूत शुरुआत के बावजूद पांचवें स्थान पर रहीं।
मुकाबले का सफर कड़ी प्रतिस्पर्धा से भरा रहा। पहले राउंड में संयम पहले स्थान पर थीं, जबकि सुरुचि दूसरे और मनु चौथे नंबर पर रहीं। दूसरे और तीसरे राउंड में स्कोर में उतार-चढ़ाव जारी रहा, लेकिन सुरुचि ने अंतिम राउंड में कमाल की शूटिंग करते हुए बाजी मार ली।
गोल्ड जीतने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में सुरुचि ने कहा कि यह उनका पहला वर्ल्ड कप फाइनल था और उन्होंने केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की जानकारी बाद में मिली क्योंकि उनका ध्यान सिर्फ मेडल जीतने पर था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)