हरियाणा में दिसंबर में होगी SAT, शिक्षा निदेशालय ने 24 घंटे में दोबारा जारी की डेटशीट

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 06:12 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: प्रदेश में स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट यानी SAT परीक्षा की डेटशीट दोबारा से जारी कर दी गई है। इसके तहत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेंगी। बता दें इससे पहले 21 नवंबर को भी SAT की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की गई थी, लेकिन उसमें त्रुटि होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। 

PunjabKesari

इस परीक्षा को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय मुखिया या प्रभारी को डेटशीट पत्र जारी कर दी है। साथ में निर्देश दिए कि दिसंबर में सभी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाए, किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। वहीं, SAT परीक्षा के अंक अवसर ऐप या पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख या इंचार्ज की होगी।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की SAT परीक्षा नवंबर में होनी थी, लेकिन देरी के कारण विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने SAT परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने के लिए 21 नवंबर को डेटशीट जारी कर दी थी। लेकिन इस डेटशीट को शिक्षा निदेशालय ने वापस ले लिया था।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static