Haryana: अभी भी विद्यार्थियों को किताबों का इंतजार, इस दिन कर सभी को मिलेगी Books
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:06 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग के दावों के हिसाब से किताबों का वितरण हो गया है। लेकिन अभी भी 3.64 लाख विद्यार्थियों को किताबों का इंतजार है। सरकार का दावा था कि 21 अप्रैल तक सभी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक की किताबें पहुंच जाएंगी। अभी तक सबसे कम किताबों का वितरण 8वीं कक्षा में हो पाया है।
हालांकि, शिक्षा विभाग का दावा है कि अधिकांश किताबों का वितरण हो चुका है, जहां नहीं हुआ है, वहां जल्द वितरण कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने अबकी बार स्कूलों में 14 लाख किताबों के सेट भेजने का निर्णय लिया था। प्रदेश में अप्रैल में ही स्कूलों में सत्र शुरू हो गया था, लेकिन विद्यार्थियों को पूरी किताबें नहीं मिल पाई हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)