Haryana Seed Bill: हरियाणा में खाद-बीज विक्रेताओं की हड़ताल स्थगित, इस वजह से लिया गया U-turn

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 09:13 AM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा में बीज और कीटनाशकों की बिक्री से जुड़े विक्रेताओं की सात दिवसीय हड़ताल को फिलहाल 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार से शुरू हुई इस हड़ताल को लेकर प्रदेशभर के किसान और व्यापारी दोनों ही चिंता में थे, लेकिन कुरुक्षेत्र में हुई एक अहम बैठक के बाद संगठन ने अपनी रणनीति पर फिलहाल विराम लगाने का फैसला किया है।

इस बैठक में गठित 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की, जहां मुख्यमंत्री और उनके ओएसडी ने यह भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित हरियाणा दौरे के बाद, संबंधित अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक की जाएगी और सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान खोजा जाएगा।


मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद हरियाणा खाद, बीज, पेस्टिसाइड विक्रेता संगठन ने 8 अप्रैल यानी मंगलवार से सभी दुकानें दोबारा खोलने की घोषणा की है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि आगे की रणनीति 16 अप्रैल को होने वाली बैठक में तय की जाएगी।

इस निर्णय से किसानों और व्यापारियों को भारी राहत मिली है, क्योंकि खरीफ फसल की बुवाई का समय नजदीक है और बीजों की मांग में तेजी आने लगी है। यदि दुकानें बंद रहतीं, तो किसानों को समय पर बीज न मिलने से बुवाई में देरी होती और उत्पादन पर असर पड़ता।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static