प्रजापति समाज के हितों की मिलकर लड़ेंगे लड़ाई: तंवर

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 08:59 AM (IST)

सिरसा:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि डा. अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले और सावित्री फुले ने पिछड़ा और दलित समाज के लिए जो लड़ाई लड़ी उसे साथ लेकर मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। वे आज जनता भवन में आयोजित प्रजापति महा सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को संबोधित कर रहे थे। पहले उन्होंने गुरु दक्ष प्रजापति के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की और कार्यक्रम के आयोजक व अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विशाल वर्मा को इस सम्मेलन की बधाई दी। 

डा. अशोक तंवर ने कहा कि यहां से एक नई क्रांति शुरू हो रही है। पिछले काफी समय से पिछड़ा वर्ग में और विशेष रूप से कुम्हार समाज में नेतृत्व का अभाव महसूस किया जा रहा था व वे स्वयं निरंतर प्रयास कर रहे थे कि कुम्हार समाज से कोई समर्पित और निष्ठावान नेतृत्व सामने आए। इस अवसर पर उन्होंने समाज के विशाल वर्मा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. तंवर को जिले भर से आए जिला पार्षद पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों व अन्य जन प्रतिनिधियों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व संयोजक विशाल वर्मा ने कहा कि सारा समाज एकजुट होकर एक आवाज बना रहा है और वह आवाज डा. अशोक तंवर के सामने उठाई जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static