हरियाणा का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 साथियों की भी हुई शहादत

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 09:10 AM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के गिजाड़ोध गांव निवासी 26 वर्षीय सिपाही मोहित शहीद हो गए। इस हादसे में सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें मोहित सहित कुल 10 जवानों ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद मोहित की शहादत की खबर मिलते ही गिजाड़ोध गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 

PunjabKesari

2020 में सेना में भर्ती हुए थे सिपाही मोहित

जानकारी के अनुसार सिपाही मोहित पुत्र सतपाल भारतीय सेना की 72 आर्मर्ड रेजिमेंट में कार्यरत थे। वह साल 2020 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में श्रीनगर क्षेत्र में तैनात थे। गुरुवार को वह अपने करीब 20 साथियों के साथ सेना के वाहन में श्रीनगर से डोडा जा रहे थे, तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि 10 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। शहादत की सूचना गुरुवार देर शाम गांव में पहुंची, हालांकि परिजनों को रात भर यह खबर नहीं दी गई। परिवार को सुबह सूचित किया गया। खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। 

PunjabKesari

शहीद मोहित की एक साल पहले हुई थी शादी

शहीद मोहित लगभग डेढ़ माह पहले ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे और जल्द घर आने का वादा कर गए थे। मोहित की शादी एक वर्ष पूर्व अंजलि से हुई थी। कुछ दिन पहले ही उनकी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई गई थी। मोहित के पिता सतपाल खेती-बाड़ी करते हैं, माता रेखा गृहणी हैं, जबकि छोटा भाई जितेंद्र वाहन चालक का काम करता है। वहीं गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि शहीद मोहित का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे गांव पहुंचेगा। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव अपने वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई देगा और उसकी शहादत को हमेशा गर्व के साथ याद रखेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static