कुपवाड़ा में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, शहादत से 1 दिन पहले मां से की थी वीडियो कॉल पर बात
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 07:40 PM (IST)

सोहना(सतीश): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए सैनिक सचिन डागर का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव अलीपुर लाया गय। सचिन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर ले जाया गया, जहां से शहीद को पंचत्व में विलीन करने के लिए अंतिम यात्रा निकली गई। गांव मोक्ष स्थल पर सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ सैनिक टुकड़ी द्वारा सलामी देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
बता दें कि सचिन डागर साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे जो फिलहाल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे। शहीद सचिन डागर के बड़े भाई नितिन डागर भी सेना में ही कार्यरत है। वहीं उनके पिता हवा से गांव में खेतीबाड़ी करते हैं। सचिन की मां वीणा ग्रहणी है। सचिन डागर दिसंबर महीने में ही अपनी बहन की शादी में घर पर आया थे जो 3 जनवरी को ही वापस अपनी ड्यूटी पर गया। शहादत के एक दिन पहले अपनी मां से वीडियो कॉल करके काफी समय बात की थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)