नेशनल गेम्स महिला फुटबॉल में चैंपियन बनी हरियाणा की टीम, ओडिशा को हराकर जीता गोल्ड

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:41 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: 38वें नेशनल गेम्स के तहत हल्द्वानी में महिला फुटबॉल का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला हरियाणा और ओडिशा के बीच हुआ। 90 मिनट का खेल पूरी तरह से रोमांचक रहा. दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं दाग पाए। इसके बाद मैच कमिश्नर ने पेनल्टी शूटआउट के निर्देश दिए, जिसमें दोनों टीमों ने चार-चार पेनल्टी मारा, लेकिन 4-2 के साथ हरियाणा जीत गई।

पेनल्टी शूटआउट में हरियाणा ने ओडिशा को हराकर जीता गोल्ड: पेनल्टी शूटआउट में हरियाणा की टीम ओडिशा पर भारी रही। लिहाजा, हरियाणा ने चार गोल मार कर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया, जबकि, ओडिशा ने दो गोल मारे. इस तरह हरियाणा 4-2 से जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static