OP धनखड़ का बयान, बोले- JJP के साथ गठबंधन सरकार चलाने के लिए था, चुनाव के लिए नहीं'
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 12:15 PM (IST)
डेस्क: अगले साल होने वाले संसदीय और राज्य चुनावों से पहले, भाजपा ने सभी 10 लोकसभा सीटों को बरकरार रखने और हरियाणा में सत्ता में वापसी की तैयारी तेज कर दी है। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि भाजपा-जेजपी गठबंधन में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेगी या नहीं, यह चुनाव के समय तय किया जाएगा। फिलहाल भाजपा 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने के लिए तैयारी कर रही है और अपने बलबूते पर अगली सरकार बनाने की भी तैयारी में जुटी है। जेजपी भी चुनावी रण में डटी है और चुनाव की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी का नारा था 'अबकी बार 75 पार', लेकिन वह बहुमत के आंकड़े 45 को पार करने में नाकाम रही। इसीलिए बीजेपी और जेजपी का गठबंधन हुआ था। उन्होंने कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने के लिए न कि चुनाव के लिए। एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हालांकि, अगर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता बाद में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो चीज़ें बदल सकती हैं।

2019 के राज्य चुनावों के बाद बीजेपी और जेजेपी ने हरियाणा में गठबंधन किया था। साझेदारी के बारे में बात करते हुए, धनखड़ ने कहा कि यह मजबूरी का गठबंधन था क्योंकि 2019 के चुनावों के नतीजों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें जीतीं और हमें सरकार बनाने के लिए जेजेपी की मदद लेनी पड़ी, जिसने 10 सीटें जीती थीं। गठबंधन पांच साल के लिए था और यह अच्छा काम कर रहा है। जेजेपी के ‘मिशन दुष्यंत 2024’ के बारे में पूछे जाने पर धनखड़ ने कहा कि जेजेपी भाजपा की तरह एक स्वतंत्र पार्टी है और अगले साल के चुनावों के लिए अपने लक्ष्य और रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र है।