Haryana: हरियाणा के इन 4 जिलों की सड़कों को होगी नवीनीकरण, खर्च होंगे इतने लाख रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:32 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के 4 जिलों भिवानी, फतेहाबाद, करनाल और यमुनानगर में लगभग 54.22 करोड़ रुपये की लागत से 886 किलोमीटर लंबाई की 373 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होने से जनता को बहुत लाभ मिलेगा व आवागमन में सुविधा मिलेगी।

 4 सड़कों का किया जाएगा सुधारीकरण

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला भिवानी में 11 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 47.7 किलोमीटर है। साथ ही, 18.6 किलोमीटर लंबाई की 4 सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। इन पर क्रमशः 8.17 करोड़ रुपये तथा 3.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, भिवानी में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 265 किलोमीटर लंबाई की 94 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, जिस पर 2.19 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इन सड़कों की होगी मुरम्मत

इसी प्रकार, जिला फतेहाबाद में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 252 किलोमीटर लंबाई की 109 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही, लगभग 12.65 करोड़ रुपये की लागत से 24.3 किलोमीटर लंबाई की 7 सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला करनाल में 14 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 31.36 किलोमीटर है। साथ ही, 21.32 किलोमीटर लंबाई की 9 सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इन पर क्रमशः 6.51 करोड़ रुपये तथा 6.44 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसके अलावा, जिला यमुनानगर में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 185.49 किलोमीटर लंबाई की 112 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, जिस पर 1.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही, 4.28 करोड़ रुपये की लागत से 6 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 12.83 किलोमीटर है। वहीं, लगभग 6.26 करोड़ रुपये की लागत से 14.39 किलोमीटर लंबाई की 7 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static