Haryana: इस बार तय तारीख से पहले होगी खरीफ फसल की खरीद, सीएम सैनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि इस वर्ष खरीफ फसलों की खरीद निर्धारित तिथि से पहले शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अब खरीद 1 अक्टूबर 2025 के बजाय 22 सितंबर 2025 से आरंभ की जाएगी। सरकार का उद्देश्य किसानों को समय पर फसल बेचने का अवसर देना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस फैसले से किसानों को जल्दी भुगतान मिलेगा और मंडियों में भीड़ कम होगी।

PunjabKesari

वहीं उन्होनें राइस मिलर्स को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की डिलीवरी लगभग 45 दिन देरी से शुरू हुई, जिसके कारण मिलर्स समय पर अपना कार्य पूर्ण नहीं कर पाए। इसे देखते हुए बोनस की अवधि 15 मार्च 2025 से बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static