Haryana TOP 10: निकाय चुनाव की मतगणना जारी, 200 युवकों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों पर केस दर्ज, पढ़े अब तक की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 12:01 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। रविवार को सूबे के 18 निकाय परिषदों और 28 निगमों के लिए मतदान हुआ था। अब तक सामने आए नतीजों में आम आदमी पार्टी को सोहना निकाय परिषद से जीत मिली है और उसका खाता खुल गया है। इसके अलावा भाजपा के बख्शी राम सैनी चरखी दादरी से आगे चल रहे हैं। पढ़े अबतक की हरियाणा का बड़ी खबरे

हरियाणा निकाय चुनाव: 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव नतीजे आज, काउंटिंग शुरू
हरियाणा में 19 जून को हुए निकाय चुनावों के बाद आज वोटरों द्वारा लिखा फैसला सुनाने की बारी है। आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला दोपहर तक आ सकता है। बता दें कि हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों को लेकर 

करनाल में मतगणना जारी: निसिंग में रोमी सिंगला जीते, असंध में सतीश कटारिया ने BJP उम्मीदवार को हराया
करनाल जिले में निकाय चुनाव को लेकर असंध, निसिंग, घरौंडा व तरावड़ी में वोटों की मतगणना जारी है। निसिंग वार्ड नंबर 1 से सुमन देवी ने 204 व वार्ड 2 से राजपाल भोला ने 40 वोटों से जीत दर्ज की है।


पानीपत में हाईवे पर 2 बसों की हुई टक्कर, 12 घायल, दोनों बसों के उड़े परखचे 
नैशनल हाईवे पर उत्सव गार्डन के नजदीक मंगलवार सुबह के समय हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस व टूरिस्ट वाहन में इस कदर भीषण टक्कर हुई कि दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हिमाचल के कांगड़ा निवासी चालक संजय कुमार के बताया कि वह हिमाचल पथ परिवहन निगम नगरोटा बगवां 
 
उम्र से बड़ा जज़्बा! 105 साल की दादी ने बनाया 100 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड, 2 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा
चरखी दादरी जिले के गांव कादमा की रामबाई के भी क्या कहने। उन्होंने 105 साल की उम्र में 100 मीटर दौड में नया विश्व रिकार्ड बनाया है। उन्होंने पिछले सप्ताह बेंगलुरू में हुए राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित) में वह इस उम्र में भी इतनी तेजी से दौडीं कि 100 मीटर की रेस 45.40 सैकेंड में पूरी कर ली। उनसे पहले यह रिकार्ड मान कौर के नाम था। उन्होंने 74 सैकेंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी।


नशीला पदार्थ पिला स्कूली छात्र का 4 सहपाठियों ने किया यौन उत्पीडऩ, 1 काबू
एक स्कूली छात्र को नशीला पदार्थ पिला यौन उत्पीडऩ करने व उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में उसके एक सहपाठी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी 3 और सहपाठियों की तलाश कर रही है। जांचकर्त्ता ने बताया कि जिले के एक गांव के पीड़ित के पिता ने पुलिस 

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 200 से अधिक युवकों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों पर केस दर्ज
अग्रिपथ योजना का विरोध जताने के लिए गत 20 जून को करनाल रोड बाईपास (छोटू राम चौक) व किछाना कुई पर जाम लगाने वाले 200 से अधिक युवाओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि 20 जून को वह सुरक्षा एजैंट के तौर पर तैनात था। करनाल रोड बाईपास पर कुछ लोगों ने अग्रिपथ योजना के विरोध में जाम लगाया हुआ था और आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी भी

सरकार युवाओं को 4 साल तक बाद कर देगी बेरोजगार: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से इस देश को लेबर कॉलोनी के रूप में बदलना चाहती है। टिकैत मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंचकर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

अग्रिपथ योजना: खाप पंचायतें 24 को जिला मुख्यालयों पर सौंपेंगे ज्ञापन, 27 को होगा बड़ा जमावड़ा
केंद्र की मोदी सरकार की सेना में भर्ती की अग्रिपथ योजना के विरोध में प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा। इस आंदोलन की अगुवाई युवा करेंगे और उनके पीछे मजबूत दीवार के रूप में खाप पंचायतें और किसान संगठन खड़े होंगे। अग्रिपथ योजना रद्द करवाने के लिए 24 जून को जिला मुख्यालयों पर उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 

पति, देवर की प्रताडऩा से थी परेशान, घर में लगाया फंदा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
बरोदा थाने के निजामपुर गांव में पति और देवर की प्रताडऩा से परेशान एक महिला ने अपने ही घर में फंदा लगा लिया। इस पर उसकी मौत हो गई। उसके पिता के बयान पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है। सफीदों के पिल्लूखेड़ा का प्रेम सिंह पुत्र 

प्रेमिका की हत्या के मामले में सजा काटकर आया बुजुर्ग चढ़ा पानी की टंकी, मशक्कत के बाद नीचे उतारा
अम्बाला छावनी की रेलवे कालोनी सनातन धर्म मंदिर के समीप 120 फुट ऊंची टंकी पर 60 वर्षीय बुजुर्ग चढ़ गया। मामले की सूचना मिलने के बाद सभी अलर्ट हो गए। पुलिस ने इसी कालोनी के 2 दोस्तों की मदद से उसे नीचे उतारा। फिर हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static